करोड़पति बनने के लिए आपको कुछ बेसिक Rules फॉलो करने होंगे -
50 - 30 - 20 Rule
50 % जरूरत पे 30% शौक पे 20% इनवेस्टमेंट पे
अपनी सैलरी को इस प्रकार खर्च करें:
Start Early
जितनी जल्दी आप income करना शुरू करेंगे आपके लिए अमीर बनने के chances उतने बढ़ जाएंगे।
Avoid फालतू Purchasing
जल्दी अमीर बनने की लिए अपनी इच्छाओ को काबू रखे, गैर जरूरी चीजे न खरीदें।
Warren Buffe ने कहा है-"If you don't avoid buying what you don't need, one Day you will have to sell what you really Need"
Emergency Fund
मुश्किल समय के लिए Emergency फ़ंड जरूर बनाएँ, ऐसा न हो आपकी सारी बचत/ इनवेस्टमेंट को emergency मे खर्च करनी पड़ जाए।
EMI Avoid करें
ईएमआई पर शॉपिंग करने के आदत भूल जाएँ सिर्फ जरूरत पे खर्च करें। Need पे खर्च करें और Want को Avoid करें जब तक आपकी अच्छी सविंग न बन जाए।
FD मे पैसा न डालें
Fixed Deposit आपको Inflation Rate से काफी कम ब्याज देता है और ऐसी इनवेस्टमेंट का कोई फायदा नहीं है।
Mutual Fund
एफ़डी के बजाय म्यूचुअल फ़ंड मे पैसा लगाएँ- 8000 प्रतिमाह जमा करकें 20 साल मे आप सवा करोड़ से ऊपर की रकम जोड़ सकते हैं। (न्यूनतम *15% Interest भी मान कर चले तो)
Invest करना शुरू करें
Share Market सीखें और अच्छी कंपनी मे इन्वेस्ट करना शुरू करें।
Multiple Income
एक से ज्यादा Income Source बनाइये, एक ही आय पर निर्भर रहने वाले जल्दी अमीर नहीं बन पाते। साइड इनकम सोर्स जरूर बनाएँ।
Business Partnership
किसी अच्छे business idea मे पैसे लगाएँ। जिससे आपको प्रॉफ़िट शेयर मिले ये आपको जल्द करोड़पति बनने मे मदद करेगा।