
जीवन चनौतियों से भरा है। हमें हर कदम पे कड़े इम्तिहान देने पड़ते हैं। कई बार हम निराश हो जाते हैं असफलता हमें निराशा की तरफ ले जाती है। ऐसे में खुद को Motivate यानि प्रेरित या प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे Motivational Quotes (अभिप्रेरक उद्धरण) जरूर पढ़ने चाहिए. Daily Inspirational Quotes आपको अवश्य पढ़ना चाहिए।
Contents : Learn more about
Motivational Quotes हमें मानसिक रूप से चुनौतिओं से लड़ने और परिस्थितिओं का सामना करने के लिए तैयार करते हैं। महात्मा गाँधी ने कहा था हम जैसा सोचते हैं वैसा ही बन जाते हैं।
जैसे शरीर को चलाने के लिए प्रोटीन की आवश्यकता होती है वैसे ही मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए हमें प्रेरणा स्रोत चाहिए होता है। मनुष्य के मस्तिष्क की संरचना इस प्रकार है की उसको समय समय पर प्रेरित करने की आवश्यकता होती है। कुछ लोग स्वतः प्रेरित हो सकते है कुछ लोगों को थोड़ा सा पुश देना पड़ सकता है। ये Daily Inspirational Quotes आपको समय समय पर पुश देने का काम करते हैं।
Daily Life Quotes का महत्त्व:
विश्व में ऐसे कई कामयाब व्यक्तित्व हैं जो जीवन में कई बार निराश हो चुके थे। परन्तु उन्होंने अपने मस्तिष्क को हारने नहीं दिया और समय समय पर इन्ही Motivational Quotes को पढ़ते हुए नई ऊर्जा प्राप्त की।
शिव खेड़ा उनमे से एक है जो जीवन में कई बार उतार चढ़ाव का सामना किआ। इन्ही मोटिवेशनल कोट्स को वो पढ़के नई ऊर्जा प्राप्त करते थे। इसीलिए वो कहते हैं की ऐसे चीजों को जिनसे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले हमेशा पढ़ना चाहिए इससे नई ऊर्जा का आभास होता है।
इसी क्रम में आप यहाँ से जीवन में अति प्रेरणादायक सूत्र (Hindi Motivational Quotes) पढ़ सकते हैं।
- इनसे आपको हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी और नई ऊर्जा व् स्फूर्ति का आभास होगा।
- Daily Inspirational Quotes पढ़ने से आप देखेंगे की आपका जीवन के प्रति सोचने का नजरिए बदल जायेगा।
- इसलिए ऐसे daily life quotes को जरूर पढ़िए दोस्तों में शेयर कीजिये।
- कुछ सुझाव हो तो अवश्य लिखें।
Daily Quotes for Life in Hindi
इक बार गिरकर मैंने, संभालना सीखा,
इक बार फिसलकर मैंने, चलना सीखा।
इकबार धोखा खाकर मैंने, परखना सीखा,
इस तरह ज़माने से ही मैंने,
ज़माने से लड़ना सीखा।
उम्मीद वक्त का सबसे बड़ा सहारा है ,
अगर हौसला हो हर मौज में किनारा है।
जिसने इंसानियत सीख ली, जीने का अधिकार उसी को।
जो काँटों के पथ पर आया, फूलों का उपहार उसी को।
उन्हें पता नहीं है की उनके पावों से जो खून बह रहा है ये गर्द मिट्टी भी गुलाल हुई जा रही है।उठो इंतिहा हो गई बेदिली की,
उठो गर तुम्हे क़द्र है जिंदगी की। टोहानी
एक चिंगारी कहीं से ढूंढ लाओ दोस्तों
इस दिए में तेल से भीगी हुई बाती तो है ही। दुष्यंत कुमार
एक बाजू उखड गया जबसे
और ज्यादा वजन उठाता हूँ।
एक दरिया है यहाँ पर दूर तक फैला हुआ
तू अपने बाजुओं को देख चप्पू न देख।
कल नुमाइश में मिला वो
चीथड़े पहने हुए ,
मैंने पूछा नाम, तो बोला कि
हिंदुस्तान हूँ। दुष्यंत कुमार
कौन कहता है जिंदगी का अंजाम
मौत होना चाहिए।
जिन्दगी का जिन्दगी ही पैगाम होना चाहिए।
कुर्बानियों की मेरी
कीमत अदा न कर,
लौटा सकेगा क्या मेरी
खोई जवानी को।
एक सैनिक
Some More Inspirational Quotes in Hindi
अगर पत्थर पूजने से भगवान मिलते तो दुनिया पहाड़ों को पूजती रहती।
:~कबीर दास
अगर फलक को जिद है, बिजलियाँ गिराने की।
तो हमें भी जिद है, वहीँ आशियाना बनाने की।
इस अँधेरी कोठी में एक रौशनदान है।
अंधेरो पे क्यों झल्लाएं , अच्छा हो एक दिया जलाएँ।
अगर देश के काम न आये, तो जीवन बेकार, हो जाओ तैयार साथियों हो जाओ तैयार।
सोचने का समय गया, उठो लिखो इतिहास नया, नाटक छोड़ो , अपनाओ, इंसानियत का व्यव्हार।।
हो जाओ तैयार साथियों हो जाओ तैयार। काँप उठे धरती अम्बर, और उठा लो ऊंचा स्वर,
कोटि कोटि कंठो से गूंजे भारत की जयकार। हो जाओ तैयार साथियों, हो जाओ तैयार।।
अग्नि स्वर्ण की परीक्षा करती है,
और प्रलोभन सच्चे मानव का।
अगर जिंदगी है तो ख्वाब हैं , ख्वाब हैं तो मजिले हैं ,
मजिलें हैं तो रास्ते हैं , रास्ते हैं तो मुश्किलें है ,
मुश्किलें है तो हौसलें हैं , हौसले अगर हैं तो,
विश्वास है की जीत हमारी है।
अगर अंधा ही अंधे का नेतृत्व करे तो दोनों खाई में गिरेंगे।
अज्ञान संसार का शत्रु नहीं है, शत्रु है – अज्ञान का अहंकार।
~ विष्णु प्रभाकर
आज जिन हाथों में चाहतों के फूल हैं ,
वक्त बदलेगा तो इन हाथों में पत्थर देखना।
आप दीवार गिराने आये थे, लेकिन उठाने लगे,
ये तो हद है।
ख़ामोशी शोर से सुनते थे की घबराती है, लेकिन ख़ामोशी शोर मचाने लगे,
ये तो हद है।
आप कहते है की रोने से न बदलेंगे नसीब,
आपकी इस बात ने उम्र भर रोने न दिया।
आलसी को सब काम कठिन लगते हैं परिश्रमी को सब आसान।
इस दौर में इंसान का चेहरा नहीं मिलता,
कब से मै नकाबों की तहे खोल रहा हूँ।