8 Mobile Apps for Students- Must Check these Best Study Apps for Students
8 Mobile Apps जो हर स्टूडेंट्स के काम आएंगे।

Best Study Apps: इस एपिसोड में हम Discuss करेंगे Free Educational Apps के बारे में। कुछ Best Study Apps जो की फ्री भी है और स्टूडेंट्स के लिए काफी उसेफुल हैं। तो चलिए जानते हैं -8 Best Apps for Students
Contents : Learn more about
जैसा की आप जानते हैं की सोशल मीडिया एंड मोबाइल फोन हमें सर्विस देने के लिए होती है. लेकिन आज की डेट में अगर देखें तो हम इनको सर्विस उल्टा देते हैं। आजकल सोशल मीडिया और मोबाइल, जिस तरीके से लोगों के लिए फायदे का नहीं, बल्कि Distraction ( ध्यान हटाने या एकाग्रता ख़तम करने ) का एक बहुत बड़ा जरिया बन चुका है।
तो यह डिस्ट्रेक्शन का जरिया, जिसमें इंसान और खासतौर पर स्टूडेंट्स समय बर्बाद करता चला जा रहा है अगर उसी को आपके लिए प्रॉफिटेबल बना दिया जाए तो कैसा रहेगा ? बस इसी उद्देश्य से कुछ ऐसे आठ मोबाइल एप आप सभी स्टूडेंट के लिए डिजाइन किए गए हैं, जिसे ज्यादातर स्टूडेंट्स यूज करते हैं और वे सभी स्टूडेंट इन मोबाइल एप से बहुत ज्यादा बेनिफिट उठाते हैं। तो आइए एक-एक करके उन सारे 8 मोबाइल एप्स के बारे में जानते जो हर एक स्टूडेंट के मोबाइल में होना चाहिए, जिनका डेली बेसिस पर हर एक स्टूडेंट को यूज करना चाहिए।
You may also like– 10 Best Learning Gadgets for Kids
1. Alarmy App
Study Apps for Students का सबसे पहला ऐप है अलार्मी
अलार्मी की एक्चुअल में जरूरत क्यों है, आदतन जब कभी भी स्टूडेंट रात में यह सोच कर सोता है कि मैं अगले दिन सुबह 4:00 या 5:00 बजे उठकर पढ़ाई करूंगा लेकिन जैसे ही उसके मोबाइल का अलार्म बजता है, वह उसको स्किप करता है या तो डिसमिस करके फिर से सो जाता है, यह सोचते हुए कि 10 मिनट बाद उठ जायेगा फिर पढ़ाई करेगा और फिर वह 10 मिनट उसके दो से 3 घंटे में बदल जाते हैं|
लेकिन अलार्मी एक ऐसा एप है जिसमे पहले से ही कुछ Questions और शर्तें होती है |
ऑप्शंस सेट करने के बाद जब मॉर्निंग में अलार्म बजेगा तो जब तक आप उन Questions और शर्तों तो हल नहीं करते तब तक सेट किया अलार्म काफी तेज बजता ही रहता है, और किसी भी तरह से अलार्म को बंद करने का ऑप्शन ही नहीं होता है, जब तक आप उन इस Questions को सॉल्व नहीं कर लेते |
इस प्रकार जब तक Questions हल होंगे तब तक आपकी नींद पूरी तरह से उड़ जाएगी, और फिर आप आराम से पढ़ाई कर सकते हैं।
2.FitBit
Best Study Apps for Students का दूसरा एप है FITBIT
कहते हैं कि अगर आपको पढ़ाई करनी है और लाइफ में आगे जाना है तो फिट और हेल्दी रहना भी बहुत जरूरी है, इसके लिए फिटबिट एप बोहोत ही सहायक होगा , ये एक फिटनेस ट्रैकर एप है , ये कई प्रकार से आपकी एक्सरसाइज करने में मदद कर सकता है, जैसे :
WORK OUT FROM HOME : इस एप में बोहोत सारे वीडियो हैं जो आपको योग, कार्डिओ, और स्ट्रेंथ स्टेमिना आदि की खुद से प्रैक्टिस करना सिखाते हैं |
इसके साथ और भी कई चीजें जैसे आप कितनी देर सोये, सुबह आप कितने कदम चले, मानसिक तनाव कम करने के लिए संगीत, कब और कैसा खाना आप खा रहे हैं, हार्ट रेट,आदि के बारे में आपको बताता रहता है|
3.Telegram
अब जो तीसरा एप है वह है टेलीग्राम
ये आमतौर पे हर एक स्टूडेंट के पास है, लेकिन ज्यादातर लोग इसका सही इस्तेमाल नहीं कर रहे।
टेलीग्राम यूज क्यों करना है? क्योंकि यहां पर आप देखेंगे , बहुत सारे आपके शिक्षक और एजुकेटरस जिनके अपने खुद के ग्रुप एंड चैनल्स बने हैं, तो आप उनसे यहां पर कनेक्ट हो सकते हैं, इसके अलावा बाकी किसी भी प्लेटफार्म पर आप टीचर से कनेक्ट होते हैं लेकिन डिस्कशन का ज़रिया नहीं बन पाता है, व्हाट्सएप पर कनेक्ट हो नहीं सकते हैं फेसबुक पर कनेक्ट होना लेकिन वह उस हिसाब से हो नहीं पाता, पर टेलीग्राम एक तरीके से ज्यादातर यूज किया जा रहा है। एजुकेशनल प्लेटफॉर्म के लिए यह एक तरीके से स्टूडेंट्स लिए फ़ायदेमंद है |
Is telegram Indian? Know which country is Telegram from?
3.SSC CGL 2020 English
चौथी एप की बात करते हैं : (SSC CGL 2020 English) एग्जाम वोकेब
अगर आपकी वोकैब (शब्दभण्डार शब्द कोष )अच्छी नहीं है तो आपकी इंग्लिश कमजोर होती चली जाएगी, तो यह पर्टिकुलर ऐप आपकी शब्द ज्ञान (वोकेब) बहुत अच्छा करने में हेल्प करेगा क्योंकि इस ऐप में बहुत सारी वोकेब क्विज़ (Quiz) के फॉर्मेट में होता है और आप प्रैक्टिस करते-करते आपकी सारी Vocabulary अच्छी होती चली जाती है,
5. Wikipedia
Best Study Apps for Students का पाँचवाँ एप है विकिपीडिया
आज के डेट में ये एप हम जनरल यूज करते हैं, जब हमें कोई चीज सर्च करना होता है, चाहे लैपटॉप हो या मोबाइल में तो यहां पर यह विकिपीडिया एप आप के लिए बोहोत हेल्प करेगा , मानलीजिए आपको किसी भी चीज की जानकारी चाहिए तो आप, या तो उसको टाइप करके इसमें ढूंढ सकते है या फिर यदि आप फोटो खींच कर डालते हैं तो भी उसके बारे में कंपलीट इनफॉरमेशन आपको इस विकिपीडिया एप में मिल जाता है। तो यह विकिपीडिया एप आपके लिए हर एक सब्जेक्ट में आपकी नॉलेज कोई बढ़ाने वाला साबित होता है।
6. Exam Countdown
छठा Best Study App है एग्जाम काउंटडाउन
ऐसा बोहत बार देखा गया कि बहुत सारे बच्चों को एग्जाम की डेट पता नहीं होती है, फॉर्म फिल करते समय तो उनको याद रहता है लेकिन दो-चार दिन 6 दिन बीतने के बाद फिर से अपने कम्फर्ट जोन में चले जाते हैं और पढ़ाई भी अपने मनमर्जी चलती है।
एग्जाम काउंटडाउन एप आपको बताता रहेगा कि आपका जो एग्जाम है वह इस डेट को है, इतने दिन बचे हैं पढ़ाई सही चल रही कि नहीं चल रही है, आपको हर समय यह अलर्ट करता रहेगा कि आप अपने कार्य अपने टारगेट को लेकर सीरियस रहें | यह एप केवल एग्जाम के लिए नहीं बल्कि आप किसी भी चीज के लिए काउंटडाउन लगा सकते हैं, घर में कोई फंक्शन होना है, शादी होनी है, कुछ भी होना हो उसका काउंट डाउन सेट कर सकते हैं, फिर ये आपको बताता रहेगा कि अभी कितने दिन बचे हैं |
7. English Hindi Dictionary
सातवां एप है इंग्लिश हिंदी डिक्शनरी
इंग्लिश हिंदी डिक्शनरी यह बहुत जरूरी एप है क्योंकि बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट से जिनको असल में इंग्लिश टू इंग्लिश चीजें समझ में नहीं आती, तो उन स्टूडेंटस के लिए यहां पर यह डिक्शनरी उनके लिए बहुत कारगर होगी, वे इंग्लिश की चीजों या शब्दों को डालेंगे और फटाक से उसका हिंदी मतलब मिलेगा जो उन्हें पूरी तरीके से अच्छे से समझने में हेल्प करेगा |
8. Knudge (Improve English: Vocabulary, Grammar, Word Games)
आठवां Best Study App है Knudge (नज) एप
यह बहुत ही स्पेशल सा एप है, स्पेशल क्यों है? क्योंकि यहां पर जो आपकी पढ़ाई होती है वह क्विज़ (Quiz) के फॉर्मेट में होती है इसमें कुछ गेम जैसा यहां पर कराते हैं : कुछ कंपटीशन होता है, कुछ गेम जैसा होता है, जहां पर किसी भी क्विज़ को सॉल्व करने के लिए आपके पास एक टाइमर होगा, साथ ही आप वहां पर देखेंगे की ये क्विज आपने इतने सेकेंड्स में सॉल्व की, बाकी के क्विज को सॉल्व करने में उससे कम समय लगाया या उससे ज्यादा लगा |
इससे आपकी नॉलेज तो बढ़ती ही है साथ में एक हेल्दी कंपटीशन प्लस आपकी स्पीड दोनों चीजें यहां पर इस एप से आपकी बेहतर होती चली जाती है।
तो आप ऊपर लिखे ये 8 Mobile Apps for Students जरूर डाउनलोड करें अपने मोबाइल फोन पर जिनसे आपको लाभ होगा और आप अपने एग्जाम के प्रति, अपनी डेली रूटीन के प्रति, अपने हेल्थ के प्रति, मॉर्निंग में उठने के प्रति, आप थोड़े से और ज्यादा जागरूक हो पाएंगे और अपने लक्ष्य को जरूर पूरा करेंगे |
अगर आपको यह लेख फ्रूटफुल लगे तो शेयर जरूर कीजिएगा, जिस से भी आप चाहते हैं कि वह अपने टारगेट को पूरा करें और मॉर्निंग में उठकर हेल्दी भी रहे तो उस व्यक्ति से शेयर जरूर कीजिएगा, साथ ही हर एक सोशल साइट पर भी और हमें कमेंट में बताइएगा कि आपको हमारा यह लेख कैसा लगा |
ताकि हम आपके लिए और बेहतर पोस्ट बना कर यहाँ शेयर कर सकें। इस तरह के और Technical Updates के लिए हमारी Tech Update केटेगरी पे जाइये.